दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जोमाटो 1,220 करोड़ रुपये में बेचेगी अपना यूएई खाद्य कारोबार - नेशनल न्यूज

एक सौदे के रूप में ऑनलाइन खाद्य पदार्थों की डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमाटो ने अपने यूएई खाद्य वितरण कारोबार को हीरो ग्रुप को बेचने के लिए एक समझौता किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 5, 2019, 1:26 PM IST

नई दिल्ली: खाद्य पदार्थों की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली घरेलू कंपनी जोमाटो अपने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) खाद्य कारोबार को जर्मनी मुख्यालय वाली डिलिवरी हीरो समूह को 17.2 करोड़ डॉलर (करीब 1,220 करोड़ रुपये) में बेचेगी. कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक इंफो एज ने सोमवार को यह जानकारी दी.

इंफो एज ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जोमाटो ने वित्तपोषण के मौजूदा दौर में करीब 10.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. उसने कहा कि सौदे के पूरे होने के बाद जोमाटो में हमारी हिस्सेदारी 26.38 प्रतिशत होगी. यह हिस्सेदारी पूरी तरह परिवर्तनीय आधार पर होगी.

सौदे के हिस्से के रूप में , जोमाटो मीडिया प्राइवेट लिमिडेट ने अपने यूएआई के खाद्य कारोबार को डिलिवरी हीरो समूह को बेचने के लिए समझौता किया है. यह सौदा डिलिवरी हीरो की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी तलाबत मिडिल ईस्ट सर्विसेज कंपनी एलएलसी के माध्यम से होगा. इंफो एज ने कहा कि यह सौदा 17.2 करोड़ डॉलर में होने की उम्मीद है.
(भाषा)
पढ़ें : तमिलनाडु में नंदिनी डेयरी उत्पादों की पेशकश

ABOUT THE AUTHOR

...view details