दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

येस बैंक के ग्राहक दूसरे बैंक खातों से कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड बकाये का भुगतान

बैंक के कामकाज पर रोक के बाद एटीएम और बैंक की शाखाओं के सामने पैसे निकालने के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और डिजिटल भुगतान जैसे अन्य प्लेटफार्म के जरिए भी पैसे नहीं निकाल पा रहे थे. इसके अलावा विदेशी मुद्रा सेवाएं और क्रेडिट कार्ड सेवाएं भी प्रभावित हुईं.

येस बैंक के ग्राहक दूसरे बैंक खातों से कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड बकाये का भुगतान
येस बैंक के ग्राहक दूसरे बैंक खातों से कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड बकाये का भुगतान

By

Published : Mar 10, 2020, 2:57 PM IST

नई दिल्ली: संकटग्रस्त येस बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसके ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड और ऋणों का भुगतान अन्य बैंक खातों के माध्यम से कर सकते हैं. इससे पहले नकदी संकट के चलते रिजर्व बैंक ने उसके कामकाज पर रोक लगा दी थी.

बैंक के कामकाज पर रोक के बाद एटीएम और बैंक की शाखाओं के सामने पैसे निकालने के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और डिजिटल भुगतान जैसे अन्य प्लेटफार्म के जरिए भी पैसे नहीं निकाल पा रहे थे. इसके अलावा विदेशी मुद्रा सेवाएं और क्रेडिट कार्ड सेवाएं भी प्रभावित हुईं.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस के कारण इस बार बेरंग हो सकती है होली

येस बैंक ने ट्वीट किया है, "आईएमपीएस/एनईएफटी सेवाएं अब बहाल हो गई हैं." बैंक ने कहा, "आप दूसरे बैंक खातों से येस बैंक के क्रेडिट कार्य बकाए और रिण देनदारियों का भुगतान कर सकते हैं." बैंक ने कहा है कि उसके एटीएम भी पूरी तरह काम कर रहे हैं और ग्राहक निर्धारित राशि निकाल सकते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details