दिल्ली

delhi

यामाहा ने चेन्नई कारखाने के कर्मचारियों के साथ तीन साल का वेतन समझौता किया

By

Published : Sep 12, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:49 AM IST

कंपनी ने कहा है कि इस वेतन करार को पिछली तारीख यानी एक अप्रैल, 2019 से लागू किया जाएगा. यह समझौता 31 मार्च,2022 तक के लिए है. कंपनी ने हालांकि , कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि का ब्योरा नहीं दिया है.

यामाहा ने चेन्नई कारखाने के कर्मचारियों के साथ तीन साल का वेतन समझौता किया

नई दिल्ली: दोपहिया कंपनी इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्राइवेट लि. ने अपने चेन्नई कारखाने के कर्मचारियों के साथ तीन साल का वेतन समझौता किया है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

कंपनी ने कहा है कि इस वेतन करार को पिछली तारीख यानी एक अप्रैल, 2019 से लागू किया जाएगा. यह समझौता 31 मार्च,2022 तक के लिए है. कंपनी ने हालांकि , कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि का ब्योरा नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें-जीडीपी की वृद्धि दर में कमी अस्थायी: प्रसाद

इस करार पर प्रबंधन और कंपनी की आंतरिक कर्मचारी यूनियन इंडिया यामाहा मोटर तोजहिलालर संगम ने दस्तखत किए.

पिछले साल के दौरान कंपनी को कर्मचारियों के भारी असंतोष का सामना करना पड़ा था. उसके बाद ही वह वेतन समझौते का प्रयास कर रही थी.

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप आफ कंपनीज के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने कहा, "यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इससे ‘शॉप फ्लोर’ के हमारे कर्मचारियों का भरोसा बढ़ेगा."

Last Updated : Sep 30, 2019, 8:49 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details