दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

उपभोक्ताओं के घर तक जरूरी सामान पहुंचाएगी उबर, बिगबास्केट से हाथ मिलाया - कोविड 19

कंपनी ने कहा है कि दोपहिया (उबरमोटो) और कार (उबरगो और उबरएक्सएल) और चालक-भागीदारों का नेटवर्क सुरक्षित तरीके से आवश्यक सामान की आपूर्ति उपभोक्ताओं के घरों तक करने में सहयोग करेंगे.

उपभोक्ताओं के घर तक जरूरी सामान पहुंचाएगी उबर, बिगबास्केट से हाथ मिलाया
उपभोक्ताओं के घर तक जरूरी सामान पहुंचाएगी उबर, बिगबास्केट से हाथ मिलाया

By

Published : Apr 2, 2020, 11:55 PM IST

नई दिल्ली: एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर उपभोक्ताओं को घर पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करेगी. देश में मौजूदा लॉकडाउन (बंद) के बीच लोगों को उनकी जरूरत का सामान घर पर पहुंचाने के लिए उबर ने बिगबास्केट के साथ गठजोड़ किया है.

उबर इसी तरह की अन्य आपूर्ति सेवाओं के लिए विभिन्न सुपरमार्केट्स और फार्मेसी से भी बातचीत कर रही है.

कंपनी ने कहा है कि दोपहिया (उबरमोटो) और कार (उबरगो और उबरएक्सएल) और चालक-भागीदारों का नेटवर्क सुरक्षित तरीके से आवश्यक सामान की आपूर्ति उपभोक्ताओं के घरों तक करने में सहयोग करेंगे.

उबर भारत और दक्षिण एशिया के निदेशक परिचालन और शहर प्रमुख प्रभजीत सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हमारी इस सेवा से लोगों को फायदा होगा.

कोविड-19 पर अंकुश के प्रयासों में हम सहयोग देना चाहते हैं. इससे उपभोक्ताओं को समय पर आवश्यक सामान मिल सकेगा. वहीं चालकों को इससे आमदनी होगी. हम अपने इन प्रयासों के लिए कोई कमीशन नहीं लेंगे.

उन्होंने कहा कि ग्रॉसरी आपूर्ति कंपनी बिगबास्केट से करार इस दिशा में पहला कदम है.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य बीमा, थर्ड पार्टी मोटर बीमा पॉलिसीधारकों को राहत, 21 अप्रैल तक करा सकेंगे नवीनीकरण

सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं मसलन स्वास्थ्य सेवा, बैंकिंग और मीडिया के लोगों को ही आवाजाही की अनुमति दी है.

चूंकि कैब सेवाओं को परिचालन की अनुमति नहीं है ऐसे में इनसे जुड़े चालकों या ड्राइवरों के पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है.

इस नई सेवा के जरिये बिगबास्केट बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़ और नोएडा में ग्राहकों को सेवाएं दे पाएगी. आपूर्ति भागीदारों के लिए ई-पास और उनके प्रशिक्षण का काम बिगबास्केट देखेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details