नई दिल्ली: एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर उपभोक्ताओं को घर पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करेगी. देश में मौजूदा लॉकडाउन (बंद) के बीच लोगों को उनकी जरूरत का सामान घर पर पहुंचाने के लिए उबर ने बिगबास्केट के साथ गठजोड़ किया है.
उबर इसी तरह की अन्य आपूर्ति सेवाओं के लिए विभिन्न सुपरमार्केट्स और फार्मेसी से भी बातचीत कर रही है.
कंपनी ने कहा है कि दोपहिया (उबरमोटो) और कार (उबरगो और उबरएक्सएल) और चालक-भागीदारों का नेटवर्क सुरक्षित तरीके से आवश्यक सामान की आपूर्ति उपभोक्ताओं के घरों तक करने में सहयोग करेंगे.
उबर भारत और दक्षिण एशिया के निदेशक परिचालन और शहर प्रमुख प्रभजीत सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हमारी इस सेवा से लोगों को फायदा होगा.
कोविड-19 पर अंकुश के प्रयासों में हम सहयोग देना चाहते हैं. इससे उपभोक्ताओं को समय पर आवश्यक सामान मिल सकेगा. वहीं चालकों को इससे आमदनी होगी. हम अपने इन प्रयासों के लिए कोई कमीशन नहीं लेंगे.