दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

उबर सम-विषम योजना के दौरान सीमा में ही रखेगी किरायों को

प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में जाम की समस्या से निपटने और प्रदूषण में कमी लाने के लिए सम-विषम योजना अपरिहार्य है.

उबर सम-विषम योजना के दौरान सीमा में ही रखेगी किरायों को

By

Published : Oct 16, 2019, 11:54 PM IST

नई दिल्ली: मोबाइल एप से टैक्सी बुलाने की सुविधा देने वाली उबर चार से 15 नवंबर के बीच सम-विषम योजना के दौरान अपनी 'मांग आधारित किराया वृद्धि प्रणाली' को बंद रखेगी.

कंपनी के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, "सम-विषम योजना के दौरान शहर के दौरान यातायात सुचारू बनाने रखने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करना चाहते हैं. इसलिए इस अवधि में हमने अपनी मांग आधारित किराया वृद्धि प्रणाली को बंद रखने का निर्णय किया है. हम दिल्ली सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं और इसकी सफलता की कामना करते हैं."

प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में जाम की समस्या से निपटने और प्रदूषण में कमी लाने के लिए सम-विषम योजना अपरिहार्य है.

ये भी पढ़ें:एसबीआई कार्ड पे हुआ लॉन्च, अब बिना कार्ड और पिन के करिए पेमेंट

इस संबंध में उबर की प्रतिद्वंदी ओला को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details