नई दिल्ली: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथ का वेतन पैकेज 2019-20 में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 16 प्रतिशत घटकर 13.3 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की सलाना रिपोर्ट के अनुसार 2018-19 में उनका कुल पारितोषिक 16.02 करोड़ रुपये था.
टीसीएस की सालाना रिपोर्ट के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में गोपीनाथ ने वेतन के रूप में 1.35 करोड़ रुपये, 1.29 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सुविधाएं, कमीशन के रूप में 10 करोड़ रुपये (लाभ का 0.02 प्रतिशत) और 72.82 लाख रुपये भत्ते के रूप में लिये.
रिपोर्ट के अनुसार, "प्रबंधकीय स्तर पर पारितोषिक 2019-20 में 15 प्रतिशत कम रहा है. वहीं कार्यकारियों का पारितोषिक भी 2018-19 के मुकाबले 2019-20 में कम रहा. इसका कारण कोविड-19 महामारी का आर्थिक प्रभाव है. निदेशकों ने संसाधन की कमी को देखते हुए इस साल कार्यकारियों के वेतन में कमी का निर्णय किया है."