मुंबई : टाटा संस किफायती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनी एयर एशिया इंडिया (एएआई) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 83.67 प्रतिशत करेगी. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि वह एयर एशिया इन्वेस्टमेंट लि. (एएआईएल) से विमानन कंपनी की 32.67 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण 3.76 करोड़ डॉलर में करेगी.
मलेशिया की एयर एशिया की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एएआईएल की बेंगलुरु की कंपनी एयर एशिया इंडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
स्टॉक एक्सचेंज बुर्सा मलेशिया को भेजी सूचना में एयर एशिया ने कहा, 'एयर एशिया के निदेशक मंडल ने घोषणा की है उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एएआईएल और टाटा संस प्राइवेट लि. ने 29 दिसंबर को शेयर खरीद करार किया है.'