दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टाटा संस ने एयर एशिया इंडिया में 83.67 फीसदी तक बढ़ाई हिस्सेदारी - air asia

एयर एशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के साथ हुए एक सौदे के जरिए टाटा संस ने एयर एशिया में 37.66 मिलियन अमरीकी डॉलर में अतिरिक्त 32.67 प्रतिशत शेयर प्राप्त किए हैं.

टाटा संस ने एयर एशिया इंडिया में 83.67 फीसदी तक बढ़ाई हिस्सेदारी
टाटा संस ने एयर एशिया इंडिया में 83.67 फीसदी तक बढ़ाई हिस्सेदारी

By

Published : Dec 29, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 10:23 PM IST

मुंबई : टाटा संस किफायती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनी एयर एशिया इंडिया (एएआई) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 83.67 प्रतिशत करेगी. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि वह एयर एशिया इन्वेस्टमेंट लि. (एएआईएल) से विमानन कंपनी की 32.67 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण 3.76 करोड़ डॉलर में करेगी.

मलेशिया की एयर एशिया की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एएआईएल की बेंगलुरु की कंपनी एयर एशिया इंडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

स्टॉक एक्सचेंज बुर्सा मलेशिया को भेजी सूचना में एयर एशिया ने कहा, 'एयर एशिया के निदेशक मंडल ने घोषणा की है उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एएआईएल और टाटा संस प्राइवेट लि. ने 29 दिसंबर को शेयर खरीद करार किया है.'

इस करार के तहत एयर एशिया इंडिया में 32.67 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण टाटा संस 3,76,60,000 डॉलर में करेगी.

एयर एशिया इंडिया ने घरेलू मार्गों पर अपना परिचालन जून, 2014 में शुरू किया था. उस समय तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार (संप्रग) सरकार ने विदेशी एयरलाइंस को भारतीय विमानन कंपनियों में 49 प्रतिशत तक के निवेश की अनुमति दी थी.

ये भी पढ़ें :आईटीएटी ने टाटा समूह के न्यासों का कर-छूट का दर्जा कायम रखा

Last Updated : Dec 29, 2020, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details