दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

स्पाइसजेट चार मई से 19 नयी उड़ानों का परिचालन करेगी - विमानन

जेट एयरवेज के अस्थायी तौर पर अपनी सेवाओं को निलंबित किये जाने के बीच पिछले एक महीने के भीतर स्पाइसजेट ने चौथी बार अपने नेटवर्क का विस्तार किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : May 2, 2019, 5:44 PM IST

मुंबई : स्पाइसजेट ने गुरुवार को देश की आर्थिक राजधानी से अन्य शहरों को जोड़ने वाली 19 नयी उड़ानों के शुरुआत की घोषणा की. इन नयी उड़ानों का परिचालन चार मई से किया जाएगा.

जेट एयरवेज के अस्थायी तौर पर अपनी सेवाओं को निलंबित किये जाने के बीच पिछले एक महीने के भीतर स्पाइसजेट ने चौथी बार अपने नेटवर्क का विस्तार किया है.

एयरलाइन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक अप्रैल से उसने अपने नेटवर्क में 65 नयी उड़ानों को शामिल किया है. इनमें से 40 उड़ानें मुंबई और दस दिल्ली को जोड़ती हैं. वहीं दिल्ली से मुंबई को जोड़ने वाली उड़ानों की संख्या आठ है.

मुंबई-कोच्चि-मुंबई की उड़ान को छोड़कर शेष सभी नयी उड़ानें दैनिक होंगी. मुंबई-कोच्चि-मुंबई उड़ान का परिचालन मंगलवार को नहीं किया जाएगा. एयरलाइन ने कहा है कि नयी उड़ानों से मदुरै, जम्मू, कोयंबटूर, देहरादून, जयपुर और गुवाहाटी का संपर्क मुंबई से बेहतर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : एयर इंडिया के पास विमानों के इंजन बदलने के लिए नहीं है पैसा, 20 विमान परिचालन से बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details