नई दिल्ली :सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. (सेल) ने दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,468 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 343.57 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से देश की प्रमुख इस्पात कंपनी मुनाफे में लौटी है.
बीएसई को शुक्रवार रात दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 19,997.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 16,714.87 करोड़ रुपये थी.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 16,406.81 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,312.64 करोड़ रुपये था. सेल ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसका कच्चे इस्पात का उत्पादन नौ प्रतिशत बढ़कर 43.7 लाख टन पर पहुंच गया.