जाने-माने उद्योगपति बी के बिड़ला का निधन
बिड़ला 98 वर्ष के थे. बिड़ला सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन थे और 15 वर्ष की आयु से कारोबार में सक्रिय थे. सूत्रों ने कहा कि उन्होंने कई कारोबारी पहलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
मुंबई: जाने - माने उद्योगपति और कुमार मंगलम बिड़ला के दादा बंसत कुमार बिड़ला का मुंबई में बुधवार को निधन हो गया.
सूत्रों ने यह जानकारी दी. बिड़ला 98 वर्ष के थे. बिड़ला सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन थे और 15 वर्ष की आयु से कारोबार में सक्रिय थे. सूत्रों ने कहा कि उन्होंने कई कारोबारी पहलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें-बजट 2019: विषेशज्ञ ने कहा- स्टार्टअप के लिए फंडिंग बढ़ाने की जरूरत
उन्होंने अपने काम की शुरुआत केसोराम इंडस्ट्रीज के चेयरमैन के रूप में की थी. ऑनलाइन मौजूद एक प्रोफाइल के मुताबिक, बिड़ला ने विशेष रूप से कपास, विस्कोस, पॉलिस्टर और नायलॉन धागा, कागज, शिपिंग, पारदर्शी कागज, सीमेंट, चाय, कॉफी, इलायची, रसायन, प्लाईवुड जैसे क्षेत्रों में अवसरों का फायदा उठाया.
कुमार मंगलम बिड़ला के पिता आदित्य विक्रम बिड़ला बी के बिड़ला के एकलौते बेटे थे. उनका निधन 1995 में हो गया.