रिलायंस ने 620 करोड़ में ब्रिटेन की खिलौना बनाने वाली कंपनी हैमलेज का अधिग्रहण किया
हैमलेज का स्वामित्व हांगकांग में सूची सी बैनर इंटरनेशनल होल्डिंग्स के पास हैं इसके 18 देशों में 167 स्टोर हैं. भारत में रिलायंस हैमलेज की मास्टर फ्रेंचाइज है और फिलहाल 29 शहरों में 88 स्टोरों का परिचालन करती है.
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी रिलायंस ब्रांड्स लि. ने ब्रिटेन की खिलौना कंपनी हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स लि. का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. यह ब्रिटेन के खिलाफ ब्रांड हैमलेज की मालिक कंपनी है.
हालांकि, सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है. हैमलेज का स्वामित्व हांगकांग में सूची सी बैनर इंटरनेशनल होल्डिंग्स के पास हैं इसके 18 देशों में 167 स्टोर हैं. भारत में रिलायंस हैमलेज की मास्टर फ्रेंचाइज है और फिलहाल 29 शहरों में 88 स्टोरों का परिचालन करती है.
ये भी पढ़ें-कॉरपोरेट मंत्रालय का डेटाबेस विश्वसनीय: अधिकारी
रिलायंस ब्रांड्स ने बयान में कहा कि रिलायंस समूह की कंपनी और सी बैनर इंटरनेशनल होल्डिंग्स ने बृहस्पतिवार को इस बारे में पक्का करार किया. इसके तहत रिलायंस ब्रांड्स द्वारा हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स के 100 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण किया जाएगा.
कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण से रिलायंस ब्रांड्स वैश्विक खुदरा खिलौना उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी बन सकेगी.