दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजाज फाइनेंस के चेयरमैन पद से हटेंगे राहुल बजाज

बजाज फाइनेंस ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उनका स्थान संजीव बजाज लेंगे. संजीव कंपनी के उपाध्यक्ष हैं.

By

Published : Jul 21, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 6:04 PM IST

बजाज फाइनेंस के चेयरमैन पद से हटेंगे राहुल बजाज, बेटे संजीव के हाथ आई कमान
बजाज फाइनेंस के चेयरमैन पद से हटेंगे राहुल बजाज, बेटे संजीव के हाथ आई कमान

नई दिल्ली: तीन दशक से अधिक समय से बजाज फाइनेंस के गैर-कार्यकारी चेयरमैन रहे राहुल बजाज 31 जुलाई को पद से हट जाएंगे.

बजाज फाइनेंस ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उनका स्थान संजीव बजाज लेंगे. संजीव कंपनी के उपाध्यक्ष हैं.

कंपनी के अनुसार, "बजाज फाइनेंस के गैर-कार्यकारी चेयरमैन राहुल बजाज 1987 से और बजाज समूह में पांच दशक से यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उत्तराधिकार योजना के तहत उन्होंने 31 जुलाई 2020, से कंपनी निदेशक मंडल के चेयरमैन पद से हटने का फैसला किया है."

ये भी पढ़ें:बुधवार को 'इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

हालांकि, राहुल बजाज कंपनी के गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में कंपनी के लिये काम करते रहेंगे.

कंपनी के निदेशक मंडल ने एक अगस्त, 2020 से गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद पर संजीव बजाज की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

(एजेंसी इनुपट के साथ)

Last Updated : Jul 21, 2020, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details