दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

प्रभु ने दूसरी कंपनियों को आवंटित किए गए जेट एयरवेज के स्लॉट पर मांगी रिपोर्ट

वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने परिचालन अस्थायी तौर पर बंद किया है. इसके बाद मंत्रालय ने दिल्ली और मुंबई में उसके छोड़े गए स्लाट दूसरी एयरलाइन को आवंटित करने का फैसला किया.

By

Published : May 8, 2019, 11:56 PM IST

प्रभु ने दूसरी कंपनियों को आवंटित किए गए जेट एयरवेज के स्लॉट पर मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने जेट एयरवेज को आवंटित समय सारिणी (स्लॉट) दूसरी एयरलाइन कंपनियों को आवंटित किये गये जाने के मामले में रिपोर्ट मांगी है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

बता दें कि वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने परिचालन अस्थायी तौर पर बंद किया है. इसके बाद मंत्रालय ने दिल्ली और मुंबई में उसके छोड़े गए स्लाट दूसरी एयरलाइन को आवंटित करने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें-सेबी ने मगध शेयर बाजार को कारोबार बंद करने की अनुमति दी

सूत्रों के मुताबिक, प्रभु ने नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला से जेट एयरवेज के उन स्लॉट के बारे में रिपोर्ट मांगी है, जिन्हें अन्य विमानन कंपनियों को आवंटित कर दिया गया है. रिपोर्ट को 11 मई तक सौंपने के लिए कहा गया है. एक अधिकारी ने पिछले महीने कहा था कि जेट एयरवेज के पास मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों में 440 से ज्यादा स्लॉट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details