दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

प्रभु ने विमानन सचिव को जेट मुद्दे की समीक्षा का निर्देश दिया - जेट एयरवेज

प्रभु ने ट्वीट कर कहा कि नागर विमानन सचिव को जेट एयरवेज से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करने के लिए निर्देश दिए हैं. उनसे यात्रियों को हो रही असुविधा को कम करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है.

सुरेश प्रभु (फाइल फोटो)।

By

Published : Apr 12, 2019, 12:45 PM IST

नई दिल्ली : नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने नागर विमानन सचिव को जेट एयरवेज से संबंधित मुद्दों की समीक्षा करने और यात्रियों को हो रही असुविधा को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है.

यह बयान कर्ज में डूबी एयरलाइन द्वारा गुरुवार को एक रात के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द करने के बाद सामने आया है.

प्रभु ने ट्वीट किया, "नागर विमानन सचिव को जेट एयरवेज से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करने के लिए निर्देश दिए हैं. उनसे यात्रियों को हो रही असुविधा को कम करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है."

एयरलाइन्स के 120 विमानों के बेड़े में से अब परिचालन के लिए मात्र 14 विमान ही रह गए हैं, जिसके मद्देनजर एयरलाइन ने कई उड़ानें रद्द करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें : सरकार को अंतरराष्ट्रीय परिचालन के लिए जेट की पात्रता पर डीजीसीए की रिपोर्ट का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details