नेटफ्लिक्स के सीईओ हेस्टिंग्स नहीं होंगे फेसबुक बोर्ड में शामिल
टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, अल्फोर्ड फेसबुक के निदेशक मंडल में शामिल होने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी. वह गैर-लाभ संस्था चेन जुकरबर्ग इनिशिएटिव की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रह चुकी हैं.
सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक ने कहा कि नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स दोबारा कंपनी के बोर्ड में बतौर निदेशक शामिल नहीं होंगे.
बताया जाता है कि फेसबुक ओरिजनल कंटेंट तैयार करने के लिए एक अरब डॉलर खर्च करने जा रही है. फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि पेपल के कोर मार्केट्स की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पेग्गी अल्फोर्ड को निदेशक मंडल में शामिल करने के लिए नामित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-आईएल एंड एफएस के पूर्व एमडी और सीईओ रमेश रमेश बावा गिरफ्तार
टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, अल्फोर्ड फेसबुक के निदेशक मंडल में शामिल होने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी. वह गैर-लाभ संस्था चेन जुकरबर्ग इनिशिएटिव की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रह चुकी हैं.
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा, "पेग्गी उन विरले लोगों में शामिल हैं जिनके पास व्यवसाय प्रबंधन से लेकर उत्पादों के विकास के लिए वित्तीय संचालन तक कई अलग-अलग क्षेत्रों की विशेषज्ञता है."