वाशिंगटन: माइक्रोसॉफ्ट का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 1,000 अरब डॉलर के पार पहुंच गया, जब कंपनी ने मजबूत तिमाही नतीजों की घोषणा की, जिसमें अजूरे क्लाउड की सफलता का महत्वपूर्ण योगदान है.
इसके पहले एप्पल और अमेजन ने भी 1,000 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त किया है. आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने 2 अगस्त 2018 में और दुनिया की दिग्गज ऑनलाइन विक्रेता अमेजन ने 4 सितंबर 2018 में इस आंकड़े को प्राप्त किया था.
कंपनी ने साल की पहली तिमाही में 30.6 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया है, जो एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में 14 फीसदी अधिक है. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 8.8 अरब डॉलर रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 19 फीसदी अधिक है.
ये भी पढ़ें-एनपीए नियम: बकाया कर्ज निपटाने के लिए रिजर्व बैंक दे सकता है 60 दिन का अतिरिक्त समय