दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पिछले आठ सालों में मारुति की तिमाही मुनाफे में सबसे बड़ी गिरावट, मुनाफा घटकर 39 प्रतिशत पहुंचा - मारुति

मारुति सुजुकी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 38.99 प्रतिशत घटकर 1,391.1 करोड़ रुपये पर आ गया.

पिछले आठ सालों में मारुति की तिमाही मुनाफे में सबसे बड़ी गिरावट, मुनाफा घटकर 39 प्रतिशत पहुंचा

By

Published : Oct 24, 2019, 4:25 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 7:44 PM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 38.99 प्रतिशत घटकर 1,391.1 करोड़ रुपये पर आ गया.

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,280.2 करोड़ रुपये रहा था.

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय 25.19 प्रतिशत घटकर 16,123.2 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 21,553.7 करोड़ रुपये थी.

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 3,38,317 इकाई रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 30.2 प्रतिशत कम है.

ये भी पढ़ें-दूरसंचार कंपनियों को सभी तरह के जुर्माने, ब्याज देने होंगे: सुप्रीम कोर्ट

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का लाभ 35.55 प्रतिशत घटकर 2,767.9 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2018-19 की इसी अवधि में 4,295.3 करोड़ रुपये था.

Last Updated : Oct 24, 2019, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details