नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 38.99 प्रतिशत घटकर 1,391.1 करोड़ रुपये पर आ गया.
इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,280.2 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय 25.19 प्रतिशत घटकर 16,123.2 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 21,553.7 करोड़ रुपये थी.