दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मारुति ने मानेसर संयंत्र में परिचालन शुरू किया

कंपनी के मानेसर और गुरुग्राम संयंत्रों में परिचालन 22 मार्च से निलंबित कर दिया गया था. मारुति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आर सी भार्गव ने कहा, "मानेसर संयंत्र में उत्पादन शुरू हो गया है और पहली कार आज (मंगलवार) तैयार होगी."

मारुति ने मानेसर संयंत्र में परिचालन शुरू किया
मारुति ने मानेसर संयंत्र में परिचालन शुरू किया

By

Published : May 12, 2020, 12:37 PM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने हरियाणा के मानेसर संयंत्र में परिचालन फिर से शुरू किया है. कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण इस संयंत्र में लगभग 40 दिनों से काम बंद था.

कंपनी के मानेसर और गुरुग्राम संयंत्रों में परिचालन 22 मार्च से निलंबित कर दिया गया था. मारुति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आर सी भार्गव ने कहा, "मानेसर संयंत्र में उत्पादन शुरू हो गया है और पहली कार आज (मंगलवार) तैयार होगी."

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश: लॉकडाउन के कारण टैक्सी कारोबार को हुआ करीब 1200 करोड़ का घाटा

उन्होंने कहा कि इस समय 75 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ एकल पारी के आधार पर परिचालन किया जा रहा है. पूरी क्षमता के साथ कामकाज कब तक शुरू होगा, इस बारे में पूछने पर भार्गव ने कहा कि यह सरकार के नियमों पर निर्भर करेगा, जैसे दो पारियों काम की अनुमति कब दी जाएगी, कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी कब होगी और आपूर्ति श्रृंखला कब तक सुव्यवस्थित होगी. उन्होंने कहा कि इसमें कई कारक शामिल हैं.

गुरुग्राम संयंत्र शुरू होने के बारे में उन्होंने कहा, "वहां काम शुरू होगा, लेकिन अभी नहीं." हरियाणा सरकार ने 22 अप्रैल को कंपनी को मानेसर विनिर्माण संयंत्र फिर शुरू करने की अनुमति दी थी, लेकिन कंपनी ने कहा था कि वह तभी परिचालन शुरू करेगी, जब उत्पादन की निरंतरता और वाहनों की बिक्री संभव होगी.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details