दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

महिंद्रा के ई-वाहनों की बिक्री 2018-19 में ढाई गुना होकर 10,276 इकाइयों पर

महिंद्रा सेडान ई-वेरिटो, वैन ई-सुप्रो, कॉम्पैक्ट कार ई2ओ और तिपहिया वाहन ट्रियो की बिक्री कर रही है. कंपनी ने निवेशक प्रस्तुतिकरण में कहा कि एनर्जी एफि‍शि‍यंसी सर्वि‍सेज लि‍मि‍टेड (ईईएसएल) के दूसरे दौर के ऑर्डर से बिक्री में वृद्धि हुई और इनकी डिलीवरी 2019-20 में भी होगी.

महिंद्रा के ई-वाहनों की बिक्री 2018-19 में ढाई गुना होकर 10,276 इकाइयों पर

By

Published : May 30, 2019, 4:50 PM IST

नई दिल्ली:दिग्गज घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिजली से चलने वाले वाहनों (ई-वाहन) की बिक्री 2018-19 में ढाई गुना बढ़कर 10,276 वाहनों पर पहुंच गई. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ईईएसएल से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दूसरे दौर का ठेका मिलने से बिक्री में तेजी रही. कंपनी ने 2017-18 में 4,026 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी.

महिंद्रा सेडान ई-वेरिटो, वैन ई-सुप्रो, कॉम्पैक्ट कार ई2ओ और तिपहिया वाहन ट्रियो की बिक्री कर रही है. कंपनी ने निवेशक प्रस्तुतिकरण में कहा कि एनर्जी एफि‍शि‍यंसी सर्वि‍सेज लि‍मि‍टेड (ईईएसएल) के दूसरे दौर के ऑर्डर से बिक्री में वृद्धि हुई और इनकी डिलीवरी 2019-20 में भी होगी.

ये भी पढ़ें:एचडीएफसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी के रूप में 2,300 करोड़ रुपये का वितरण किया

ईईएसएल ने सरकारी विभागों के लिए 10,000 इलेक्ट्रिक सेडान कारों की आपूर्ति के लिए निविदा निकाली थी. महिंद्रा और उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी टाटा मोटर्स को ईईएसएस से वाहनों की आपूर्ति के लिए ठेका मिला था. ईईएसएल ने ऑर्डर के पहले दौर में 500 ई-कारों की आपूर्ति की थी. जिसमें से 150 कारों की आपूर्ति महिद्रा ने और बाकी गाड़ियों की आपूर्ति टाटा मोटर्स ने की थी.

कंपनी ने कहा कि फेम-दो पहल से उसके ई-वाहनों को लाभ होगा और ट्रियो और ई-सुपर कार्गों पहले से इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details