नई दिल्ली:दिग्गज घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिजली से चलने वाले वाहनों (ई-वाहन) की बिक्री 2018-19 में ढाई गुना बढ़कर 10,276 वाहनों पर पहुंच गई. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ईईएसएल से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दूसरे दौर का ठेका मिलने से बिक्री में तेजी रही. कंपनी ने 2017-18 में 4,026 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी.
महिंद्रा सेडान ई-वेरिटो, वैन ई-सुप्रो, कॉम्पैक्ट कार ई2ओ और तिपहिया वाहन ट्रियो की बिक्री कर रही है. कंपनी ने निवेशक प्रस्तुतिकरण में कहा कि एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के दूसरे दौर के ऑर्डर से बिक्री में वृद्धि हुई और इनकी डिलीवरी 2019-20 में भी होगी.