दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एलएंडटी ने 3,210 करोड़ रुपये में माइंडट्री के 20 प्रतिशत शेयर खरीदे - BSE

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, एलएंडटी ने सिद्धार्थ और कॉफी डे ट्रेडिंग लिमिटेड के करीब 3.27 करोड़ शेयर मंगलवार को खरीदे. एलएंडटी माइंडट्री की 66 प्रतिशत तक हिस्सेदारी करीब 10,800 करोड़ रुपये में खरीदना चाहती है.

एलएंडटी ने 3,210 करोड़ रुपये में माइंडट्री के 20 प्रतिशत शेयर खरीदे

By

Published : May 1, 2019, 5:52 PM IST

नई दिल्ली: इंजीनियरिंग और बुनियादी संरचना निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने एक थोक सौदे में माइंडट्री में वी.जी.सिद्धार्थ और कॉफी डे की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 3,210 करोड़ रुपये में खरीदी है.

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, एलएंडटी ने सिद्धार्थ और कॉफी डे ट्रेडिंग लिमिटेड के करीब 3.27 करोड़ शेयर मंगलवार को खरीदे.

ये भी पढ़ें-एक दशक तक सीईओ रहे एरिक श्मिट छोड़ेंगे गूगल का निदेशक मंडल

एलएंडटी माइंडट्री की 66 प्रतिशत तक हिस्सेदारी करीब 10,800 करोड़ रुपये में खरीदना चाहती है.

एलएंडटी ने कैफे कॉफी डे के मालिक सिद्धार्थ से माइंडट्री की 20.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है. इसे अलावा उसने कंपनी के अन्य 15 प्रतिशत शेयर करीब 2,500 करोड़ रुपये में खुले बाजार से खरीदने का ऑर्डर भी ब्रोकरों को दिया है.

इन सब सौदों के अलावा एलएंडटी ने खुली पेशकश के जरिये अतिरिक्त 31 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की भी पेशकश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details