मुंबई : जेट एयरवेज ने पायलटों और विमान रखरखाव इंजीनियरों के एक वर्ग के सामूहिक अवकाश को टालने के लिए शनिवार को कहा कि वह कर्मचारियों को जल्द ही दिसंबर का बाकी वेतन का भुगतान करेगी.
जेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कहा, "आपको हमारी प्रतिबद्धता है कि निदेशक मंडल और प्रबंधन टीम भारतीय बैंकों के समूह के साथ सहमति से तय की गई समाधान योजना को जल्द से जल्द लागू करने की दिशा में काम कर रही है, जिससे जल्द ही परिचालन को बहाल किया जाएगा और एयरलाइन का टिकाउ भविष्य का निर्माण होगा."
उन्होंने कहा, "यह जटिल प्रक्रिया है और इसमें हमारी उम्मीद से अधिक समय लगा है और हम आपकी सिर्फ दिसंबर 2018 का बाकी वेतन देने में सक्षम हैं. हम मानते हैं कि आप सब को कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है और हम आपके त्याग की अहमियत कम नहीं होने देंगे."
दुबे ने कहा, "हम जल्द अतिरिक्त फंडिंग के लिए काम कर रहे हैं और आपको बाकी वेतन के बारे में बताना चाहते हैं कि जैसे फंड आएगा उसका भुगतान किया जाएगा."
जेट एयरवेज पायलट यूनियन के सदस्यों ने असहयोग करने का आह्वान किया था. उनका कहना था कि उनके बकाये और कंपनी की समाधान योजना पर स्पष्टता नहीं होने पर 31 मार्च से वह विमान परिचालन से दूर रहेंगे.
हालांकि एयरलाइन ने कहा कि उसके पास परिचालन के लिए पर्याप्त पायलट हैं. एक अधिकारी ने कहा, "सोमवार को परिचालन प्रभावित नहीं होगा."