दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इंडियन ऑयल की एयर इंडिया को ईंधन आपूर्ति में कटौती की धमकी - एएआई

एयर इंडिया पर पेट्रोलियम कंपनियों और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) समेत अन्य का काफी बकाया है. कंपनी को रोजाना 15 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.

इंडियन ऑयल की एयर इंडिया को ईंधन आपूर्ति में कटौती की धमकी

By

Published : Jul 15, 2019, 11:46 PM IST

मुंबई: पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने बिलों का भुगतान नहीं करने पर एयर इंडिया को मंगलवार शाम से कुछ हवाई अड्डों पर ईंधन आपूर्ति में कटौती की धमकी दी है. इससे कुछ उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. एक सूत्र ने यह जानकारी दी.

एयर इंडिया पर पेट्रोलियम कंपनियों और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) समेत अन्य का काफी बकाया है. कंपनी को रोजाना 15 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.

सूत्र ने कहा, "इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बकाये का भुगतान नहीं होने पर मंगलवार शाम चार बजे से पटना, पुणे, चंडीगढ़, कोचीन, विशाखापट्टनम और रांची जैसे कुछ हवाई अड्डों पर ईंधन की आपूर्ति बंद करने की धमकी दी है."

ये भी पढ़ें:जिम्बाब्वे में मुद्रास्फीति की दर 175 प्रतिशत पर

सूत्र ने कहा कि यदि पेट्रोलियम कंपनी अपने नोटिस पर अमल करती है तो इन हवाई अड्डों से परिचालित होने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है.

सूत्र के मुताबिक, इंडियन ऑयल के नोटिस को देखते हुए एयर इंडिया ने अपने चालक दल और प्रेषक को स्थिति सामान्य नहीं होने तक अगले क्षेत्र के लिए ईंधन लेकर चलने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details