मुंबई: पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने बिलों का भुगतान नहीं करने पर एयर इंडिया को मंगलवार शाम से कुछ हवाई अड्डों पर ईंधन आपूर्ति में कटौती की धमकी दी है. इससे कुछ उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. एक सूत्र ने यह जानकारी दी.
एयर इंडिया पर पेट्रोलियम कंपनियों और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) समेत अन्य का काफी बकाया है. कंपनी को रोजाना 15 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.
सूत्र ने कहा, "इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बकाये का भुगतान नहीं होने पर मंगलवार शाम चार बजे से पटना, पुणे, चंडीगढ़, कोचीन, विशाखापट्टनम और रांची जैसे कुछ हवाई अड्डों पर ईंधन की आपूर्ति बंद करने की धमकी दी है."