दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चार मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू करेंगे उड़ानें: इंडिगो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि 19 दिन और बढ़ाने की घोषणा की है. इंडिगो का यह बयान प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद आया है.

चार मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू करेंगे उड़ानें: इंडिगो
चार मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू करेंगे उड़ानें: इंडिगो

By

Published : Apr 14, 2020, 9:30 PM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि वह चार मई से चरणबद्ध तरीके से अपनी उड़ानें शुरू करेगी. देश में लॉकडाउन (बंद) को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि 19 दिन और बढ़ाने की घोषणा की है. इंडिगो का यह बयान प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद आया है.

कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा, "हम पहले कम क्षमता के साथ परिचालन शुरू करेंगे. उसके बाद आने वाले महीनों में हम अपनी क्षमता बढ़ाएंगे. साथ ही चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी परिचालन शुरू किया जाएगा. यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशानिर्देशों पर निर्भर करेगा."

(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन अवधि बढ़ने से अर्थव्यवस्था को 234.4 अरब डॉलर का नुकसान: बार्कलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details