दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इंडिगो की कोलकाता से हनोई उड़ान सेवा तीन अक्टूबर से

कंपनी ने कहा कि कोलकाता से दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर विमान (उड़ान संख्या 6ई-1398) हनोई के लिए उड़ान भरेगा. वहीं हनोई से आने वाली उड़ान 6ई-1399 शाम पांच बजकर 55 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी.

इंडिगो की कोलकाता से हनोई उड़ान सेवा तीन अक्टूबर से

By

Published : Jul 30, 2019, 5:59 PM IST

कोलकाता: सस्ती सेवाएं देने वाली घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो तीन अक्टूबर से कोलकाता-हनोई मार्ग पर प्रतिदिन सीधी उड़ान सेवा का परिचालन करेगी. कंपनी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.

कंपनी ने कहा कि कोलकाता से दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर विमान (उड़ान संख्या 6ई-1398) हनोई के लिए उड़ान भरेगा. वहीं हनोई से आने वाली उड़ान 6ई-1399 शाम पांच बजकर 55 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें-शहरी गैस परियोजना में 9,600 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे इंडियन ऑयल और अडाणी

कंपनी के मुख्य वाणिज्य अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा कि इंडिगो में हम सभी के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण क्षण है. इससे पहली बार कोलकाता सीधे हनोई से जुड़ जाएगा.

इसके लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गयी है. इसका एक तरफ का शुरुआती किराया 9,999 रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details