इस्तांबुल: सस्ती उड़ान सेवा देने वाली भारत की एयरलाइन इंडिगो ने दिल्ली से इस्तांबुल के लिये उड़ान शुरू की है. इसके साथ ही कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा भारतीय शहरों से विभिन्न वैश्विक गंतव्यों के लिये उड़ाने शुरू करने की घोषणा की है. इंडिगो एयरलाइन अपने ए 320 नियो और ए 321 नियो विमानों की सेवाओं का विस्तार करना चाहती है.
कंपनी चीन, वियतनाम, ब्रिटेन, म्यांमार और सउदी अरब के ज्यादा से ज्यादा शहरों के लिए भारतीय शहरों से विमान सेवायें शुरू करना चाहतीं हैं. इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने बुधवार को यहां कहा, "हम दक्षिण पूर्वी एशिया में अधिक से अधिक गंतव्यों को अपने साथ जोड़ने के बारे में गंभीरता के साथ विचार कर रहे हैं. इसमें वियतनाम और म्यांमार में अधिक संभावनायें हैं. हम पश्चिमी दिशा में सउदी अरब के लिये जल्द ही उड़ान सेवा शुरू करेंगे."
इंडिगो ने दिल्ली से इस्तांबुल के लिये उड़ान शुरू की, व्यापक वैश्विक विस्तार की योजना - एयरलाइन इंडिगो
इंडिगो चीन, वियतनाम, ब्रिटेन, म्यांमार और सउदी अरब के ज्यादा से ज्यादा शहरों के लिए भारतीय शहरों से विमान सेवायें शुरू करना चाहतीं हैं.
ये भी पढ़ें-दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 120 करोड़ के पार, जियो और बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या बढ़ी
उन्होंने कहा, "हम चीन में जाने के लिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं, जितनी जल्दी हो सके हम चीन के शहरों के लिये अपनी उड़ान शुरू करना चाहेंगे. हम अभी भी उचित गंतव्यों को देख रहे हैं."
बोल्टर ने कहा, "भारत प्रति सप्ताह पांच उड़ानें चीन के लिए चलाता है जबकि चीन हर सप्ताह भारत के लिये 42 उड़ाने संचालित करता है. इसमें संतुलन कायम करने में कुछ समय लग सकता है. मुझे पूरा यकीन है कि भारत - चीन के बीच यात्रा करने वाले काफी यात्री हैं और इस यातायात का अभी तक हम पूरा लाभ नहीं उठा पाये हैं."
उन्होंने कहा कि एयरलाइन की योजना अगले कई सालों के दौरान अपने बेड़े में 125 ए 321 नियो विमानों को शामिल करने की है. वर्ष 2019 में हमें एयरबस से इनमें से 20- 25 विमान और प्राप्त हो जायेंगे. भारत की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो का घरेलू विमान यात्रियों के कुल कारोबार में 40 प्रतिशत तक हिस्सा है.
(भाषा)