वॉशिंगटन : दुनिया भर में परोपकारी गतिविधियों के जरिए कई भारतीय उद्योगपतियों ने अपनी विशेष पहचान बनाई है. ऐसे ही 100 भारतीयों की एक नई सूची में भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी, नीता अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला जैसे लोगों के नाम शामिल किए गए हैं.
अमेरिका में स्थित सामुदायिक निकाय 'इंडियास्पोरा' ने गुरुवार को इस प्रकार की पहली सूची जारी की. यह सूची नौ ज्यूरी सदस्यों के मार्गनिर्देश और प्रतिष्ठित अध्ययनों, पूर्व सत्यापित सूचियों और सार्वजनिक रूप से साझा किए गए दस्तावेजों सहित कई स्रोतों के आधार पर तैयार की गई है.
अन्य देशों के उद्योगपतियों को भी मिली जगह
सूची में कहा गया है, 'सूची में शीर्ष पर भारत के उद्योगपति गौतम अडानी, नीता अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला हैं; अमेरिका से मोंटे आहूजा, अजय बंगा और मनोज भार्गव; कनाडा से सोनम अजमेरा, बॉब ढिल्लों और आदित्य झा; यूनाइटेड किंगडम से मोहम्मद अमर्सी, मनोज बदाले और कुजिंदर बाहिया इसमें शामिल हैं.'