नई दिल्ली: एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर ने कहा है कि भारत कंपनी की वृद्धि का आधार है. अमेरिकी कंपनी उबर के प्रमुख दारा खोसराशाही ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि कंपनी भारत में प्रतिभाओं में निवेश कर रही है ताकि ऐसे उत्पादों का विकास किया जा सके जिन्हें अन्य देशों में ले जाया जा सकता है.
खोसरोशाही पांच दिन की भारत यात्रा पर आए हैं. उन्होंने दिल्ली में उबर एप पर 'सार्वजनिक परिवहन' की विशेषता की भी शुरुआत की. इसके जरिये यात्री दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल कर अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत उबर के विकास की कहानी का आधार है.
"यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण बाजार है. भारत हमारे दस शीर्ष बाजारों में है. हम भारत में निवेश करना जारी रखेंगे. यहां हमारा कारोबार लगातार सुधर रहा है."
उन्होंने कहा कि कुछ उत्पादों के मुनाफे का स्तर बढ़ रहा है. कपंनी भारत में दीर्घावधि की वृद्धि की दृष्टि से निवेश करना जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि भारत न केवल पैमाना पेश करता है बल्कि यह उबर के लिए शेष विकासशील दुनिया का नवोन्मेषण का 'गेटवे' भी है.
ये भी पढ़ें:उबर ने दिल्ली में शुरु की एशिया की पहली 'सार्वजनिक परिवहन' सेवा
खोसरोशाही ने कहा कि अगले दस साल के दौरान कंपनी की वृद्धि अमेरिका, यूरोप जैसे विकसित बाजारों की तुलना में भारत, अफ्रीका और पश्चिम एशिया के बाजारों से अधिक परिभाषित होगी. उन्होंने बताया कि वह उबर के बेंगलुरु और हैदराबाद केंद्र भी जाएंगे.
ये केंद्र विभिन्न उत्पादों और विशिष्टताओं पर काम करते हैं. इनमें 'कैश राइड' और 'उबर लाइट' का विकास भारत में किया गया है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ माह के दौरान कंपनी इन केंद्रों में कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाकर 1,000 करेगी. उबर के प्रमुख ने कहा कि हम भारत में बना सकते हैं और फिर उसका दुनियाभर में निर्यात कर सकते हैं.