दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

किफायती आवास, एमएसएमई ऋण के लिए साथ आए आईआईएफएल होम और आईसीआईसीआई - आईआईएफएल होम

आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड और आईसीआईसीआई बैंक ने किफायती हाउसिंग लोन और एमएसएमई लोन (संपत्ति के खिलाफ लोन) के लिए क्रेडिट देने के लिए एक सोर्सिंग और सर्विसिंग व्यवस्था में प्रवेश किया है.

किफायती आवास, एमएसएमई ऋण के लिए साथ आए आईआईएफएल होम और आईसीआईसीआई
किफायती आवास, एमएसएमई ऋण के लिए साथ आए आईआईएफएल होम और आईसीआईसीआई

By

Published : Dec 19, 2020, 4:57 PM IST

नई दिल्ली:आईआईएफएल फाइनेंस ने शनिवार को कहा कि किफायती आवास और एमएसएमई ऋण प्रदान करने के लिए इसकी होम लोन सहायक कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ समझौता किया है.

आईआईएफएल फाइनेंस ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा, "आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड और आईसीआईसीआई बैंक ने किफायती हाउसिंग लोन और एमएसएमई लोन (संपत्ति के खिलाफ लोन) के लिए क्रेडिट देने के लिए एक सोर्सिंग और सर्विसिंग व्यवस्था में प्रवेश किया है."

टाई-अप के तहत, आईएफएल होम सोर्सिंग, प्रलेखन, संग्रह और ऋण सर्विसिंग सहित पूरे ऋण जीवन-चक्र के माध्यम से ग्राहकों की उत्पत्ति और सेवा करेगा और बदले में, आईसीआईसीआई बैंक इन ग्राहकों को वित्तपोषण प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें:तेल की बढ़ती कीमतों से थम सकती है अर्थव्यवस्था की रफ्तार

फाइलिंग में कहा गया है कि सोर्सिंग एजेंट एग्रीमेंट और सर्विस प्रोवाइडर एग्रीमेंट सहित आईआईएफएल होम और आईसीआईसीआई बैंक के बीच 18 दिसंबर को निश्चित समझौते किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details