लखनऊ: निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई ने उत्तर प्रदेश में बैंकिंग सेवाओं से अछूते इलाकों में पहुंच बनाने पर खास जोर देते हुए इस वित्तीय वर्ष में सूबे में अपनी 33 नई शाखाएं खोली हैं.
बैंक के अधिशासी निदेशक अनूप बागची ने बुधवार को बताया कि आईसीआईसीआई ने इस साल 33 नई बैंक शाखाएं खोली हैं. बैंकिंग सेवाओं से अछूते इलाकों तक पहुंच बनाने पर विशेष बल दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में आईसीआईसीआई बैंक की शाखाओं और एक्सटेंशन काउंटरों की संख्या 300 शाखाएं हो गई है. बागची ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में आईसीआईसीआई का लक्ष्य पूरे देश में 450 नई शाखाएं खोलने का है.
ये भी पढ़ें-बीएसई ने सूचना प्रकट न करने के लिए इन्फोसिस से मांगा स्पष्टीकरण
इनमें से अब तक 375 शाखाएं खोली भी जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि आईसीआईसीआई की रणनीति ऐसे हर इलाके में अपनी शाखा खोलने की है जहां कारोबारी गतिविधियां होती हैं. हम इस रणनीति को जारी रखेंगे.