दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हुआवेई ने पहला 5जी वाणिज्यिक मोबाइल फोन जारी किया

हुआवेई उपभोक्ता व्यवसाय मोबाइल फोन उत्पाद लाइन के महानिदेशक हो कांग ने उत्पाद लॉन्च सम्मेलन में कहा कि चीन में पहला 5जी नेटवर्क लाइसेंस प्राप्त करने वाले 5जी मोबाइल फोन के रूप में हुआवेई डंजम 20.5 वर्तमान में विश्व का एकमात्र ड्यूल मोड मोबाइल फोन है

हुआवेई ने पहला 5जी वाणिज्यिक मोबाइल फोन जारी किया

By

Published : Jul 28, 2019, 12:02 PM IST

बीजिंग: हुआवेई कंपनी ने चीन के शनचेन शहर में पहला 5जी वाणिज्यिक मोबाइल फोन जारी किया. साथ ही होंगमंग व्यवस्था वाली हुआवेई स्मार्ट स्क्रीन भी हाल ही में बाजार में आएगी.

हुआवेई उपभोक्ता व्यवसाय मोबाइल फोन उत्पाद लाइन के महानिदेशक हो कांग ने उत्पाद लॉन्च सम्मेलन में कहा कि चीन में पहला 5जी नेटवर्क लाइसेंस प्राप्त करने वाले 5जी मोबाइल फोन के रूप में हुआवेई डंजम 20.5 वर्तमान में विश्व का एकमात्र ड्यूल मोड मोबाइल फोन है, जो स्वतंत्र नेटवर्किंग या गैर-स्वतंत्र नेटवर्किंग दोनों पर चलता है.

ये भी पढ़ें-व्हाट्सएप बना रहा डेस्कटॉप वर्जन, बिना फोन करेगा काम

हुआवेई कंपनी ने टीवी व्यवसाय में प्रवेश करने की भी घोषणा की. वह होंगमंग व्यवस्था से आधारित स्मार्ट स्क्रीन तैयार करेगी. ऑनर स्मार्ट स्क्रीन वर्ष 2019 के अगस्त में बाजार में आएगी और हुआवेई स्मार्ट स्क्रीन वर्ष 2019 के सितंबर में बाजार में आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details