दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हम तभी बेहतर कर सकते हैं जब हमारे साथ अन्य भी बेहतर करेंगे: सुंदर पिचाई

पिचाई विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं. उन्होंने यह बात स्पष्ट किया कि गूगल न सिर्फ कंपनियां खरीद रही है, बल्कि कई छोटी कंपनियों में निवेश भी कर रही है.

हम तभी बेहतर कर सकते हैं जब हमारे साथ अन्य भी बेहतर करेंगे: सुंदर पिचाई
हम तभी बेहतर कर सकते हैं जब हमारे साथ अन्य भी बेहतर करेंगे: सुंदर पिचाई

By

Published : Jan 22, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 12:44 AM IST

दावोस: गूगल के सबसे शक्तिशाली प्रौद्योगिकी कंपनी बनने के जोखिम को खारिज करते हुए कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने बुधवार को कहा कि गूगल तभी अच्छा कर पाएगी, जब उसके साथ अन्य कंपनियां भी बेहतर करेंगी.

पिचाई यहां विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं. उन्होंने यह बात स्पष्ट किया कि गूगल न सिर्फ कंपनियां खरीद रही है, बल्कि कई छोटी कंपनियों में निवेश भी कर रही है.

मंच के संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन क्लाउस श्वाब के साथ एक सत्र में सवाल-जवाब के दौरान पिचाई ने कहा, "जिस स्तर पर आज कंपनी है, उसका निगरानी में आना स्वभाविक है. यह सही है कि हमने स्टार्टअप कंपनियों को खरीदा है, लेकिन अपनी सहयोगी कंपनियों के माध्यम से हम हर साल सैकड़ों स्टार्टअप में निवेश भी कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें-मुंबई में 27 जनवरी से 24 घंटे खुल सकेंगी दुकानें और मॉल: आदित्य ठाकरे

गूगल के बहुत शक्तिशाली बन जाने के सवाल पर पिचाई ने कहा, हम अच्छा काम केवल तभी कर सकते हैं, जब हमारे साथ अन्य भी अच्छा काम करेंगें.

गूगल की भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि एल्फाबेट (गूगल की मातृ कंपनी) में दीर्घकालिक योजनाओं के बारे में सोच- विचार के लिए अलग-अलग ढांचे हैं. इसमें इस बात पर विचार किया जाता है कि प्रौद्योगिकी से भविष्य में लोगों के जीवन को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 12:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details