दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हीरो मोटोकॉर्प की 2019-20 में 1,500 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करने की योजना - Suitable for Emission Standards

हीरो मोटोकॉर्प ने चालू वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत व्यय को दोगुना करके 1,500 करोड़ रुपये किया है. कंपनी ने अपने उत्पादों को उन्नत करके बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाने और आंध्र प्रदेश में आगामी संयंत्र को ध्यान में रखते हुए व्यय में वृद्धि की है.

हीरो मोटोकॉर्प की 2019-20 में 1,500 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करने की योजना

By

Published : May 13, 2019, 8:14 PM IST

नई दिल्ली:दिग्गज दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने चालू वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत व्यय को दोगुना करके 1,500 करोड़ रुपये किया है. कंपनी ने अपने उत्पादों को उन्नत करके बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाने और आंध्र प्रदेश में आगामी संयंत्र को ध्यान में रखते हुए व्यय में वृद्धि की है.

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पूंजी का उपयोग नए उत्पादों के विकास में भी किया जाएगा. हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) निरंजन गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, "हमने इस वित्त वर्ष के लिए 1,500 रुपये का पूंजीगत व्यय करने का लक्ष्य रखा है. इसका इस्तेमाल आंध्र प्रदेश के संयंत्र , बीएस -6 मानकों के अनुरूप अपने उत्पादों को अपग्रेड करने और नए उत्पादों के विकास में किया जाएगा."

ये भी पढ़ें-देश में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.92 फीसदी

कंपनी ने 2018-19 के लिए पूंजीगत व्यय के रूप में 700 करोड़ रुपये का बजट रखा था. हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत पकड़ बनाने के लिए दो नए स्कूटर भी पेश किए. कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस मेस्ट्रो एज 125 पेश की.

इसकी शो - रूम की कीमत 62,700 रुपये है. कंपनी का दावा है कि यह देश का पहला स्कूटर है , जिसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक है. बिना फ्यूज इंजेक्शन तकनीक वाली मेस्ट्रो एज 125 के संस्करणों की कीमत क्रमश : 58,500 रुपये और 60,000 रुपये (दिल्ली के शोरूम में कीमत) है. कंपनी के 110 सीसी प्लेजर प्लस भी पेश किया. इसकी कीमत 47,300 रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details