दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

स्टेट बैंक को जेट के लिए खरीदार 31 मई तक मिलने की उम्मीद

एसबीआई की अगुवाई में बैंकों का समूह कंपनी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की पूंजी तत्काल डालने पर सहमत हुआ है. इसके लिए 11.4 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे.

स्टेट बैंक को जेट के लिए खरीदार 31 मई तक मिलने की उम्मीद

By

Published : Mar 25, 2019, 8:56 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसे कर्ज संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के लिये निवेशक या खरीदार मई अंत तक मिलने की उम्मीद है. कंपनी के प्रवर्तक नरेश गोयल के पास संकट में फंसी एयरलाइन में भविष्य में अपनी हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से आगे बढ़ाने का विकल्प होगा.

एसबीआई की अगुवाई में बैंकों का समूह कंपनी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की पूंजी तत्काल डालने पर सहमत हुआ है. इसके लिए 11.4 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके परिणामस्वरूप नरेश गोयल की हिस्सेदारी मौजूदा 50 प्रतिशत से घटकर 25 प्रतिशत पर आ जाएगी.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी ने किया देश से बड़ा वादा, हर गरीब परिवार को मिलेगा 72 हजार प्रतिवर्ष

वहीं, अबू धाबी के एतिहाद एयरवेज की हिस्सेदारी 24 प्रतिशसत घटकर 12 प्रतिशत पर आ जाएगी. समाधान योजना के तहत नए निवेशकों को बेचने के लिये बैंक समूह बोली प्रक्रिया शुरू करेगा और जून तिमाही में इसके पूरा होने की उम्मीद है. एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, "जून तककाफी देर होगी. मेरे हिसाब से 31 मई तक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. बाजार हर किसी के लिए खुला है. जो भी आना चाहे आ सकता है. इसके लिए रूचि पत्र आमंत्रित किया जाएगा जिसे नौ अप्रैल तक जारी किया जायेगा जबकि बाध्यकारी बोली 30 अप्रैल तक सौंपी जा सकेगी."

उन्होंने कहा, "ये वित्तीय निवेशक हो सकते हैं. यह एयरलाइन हो सकती हैं. इसमें नरेश गोयल या एतिहाद भी शामिल हो सकती है. बोली के लिए या एयरलाइन को नियंत्रण में लेने के लिए किसी पर भी पाबंदी नहीं है."

एसबीआई की अगुवाई वाले कर्जदाता समूह द्वारा तैयार समाधान योजना के तहत जेट एयरवेज में हिस्सेदारी घटकर 25 प्रतिशत पर आने से उसके संस्थापक और चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल एयरलाइन के निदेशक मंडल से हटेंगे. वित्तीय संकट के चलते जेट एयरवेज के 80 से ज्यादा विमान खड़े हो चुके हैं. कई सप्ताह के अटकलों के बाद आखिर आज कर्जदाता समूह ने एयरलाइन के दैनिक कामकाज को देखने, नकदी प्रवाह की निगरानी और संचालन के लिये एक अंतरिम प्रबंधन समिति के गठन को मंजूरी दे दी.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details