नई दिल्ली :रियल्टी कंपनी डीएलएफ की किराया इकाई डीसीसीडीएल गुरुग्राम की एक वाणिज्यिक परियोजना में अमेरिकी कंपनी हाइन्स की पूरी 52 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. यह सौदा 780 करोड़ रुपये का है.
डीएलएफ ने शुक्रवार रात नियामकीय सूचना में कहा कि उसकी संयुक्त उपक्रम डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल) ने हाइन्स के साथ प्रतिभूति खरीद समझौता किया है. इसके तहत कंपनी फेयरलीफ रियल एस्टेट में हाइन्स की पूरी हिस्सेदारी खरीदेगी.
फेयरलीफ गुरुग्राम में ‘वन हॉराइजन सेंटर’ की मालिक और परिचालक है. डीसीसीडीएल, डीएलएफ और सिंगापुर के सरकारी वित्त कोष जीआईसी का संयुक्त उपक्रम है. इसमें डीएलएफ की हिस्सेदारी 66.66 प्रतिशत और बाकी जीआईसी की है.
डीएलएफ ने कहा कि यह खरीद समझौता लगभग 780 करोड़ रुपये का है. 'वन हॉराइजन सेंटर' में हाइन्स की 52 प्रतिशत और बाकी डीसीसीडीएल की हिस्सेदारी है.