नई दिल्ली: जापान की एयर कंडीशनर कंपनी दाइकिन ने कोविड-19 की वजह से पैदा हुई स्थिति के बावजूद भारत में अपनी निवेश योजना पर आगे बढ़ने का फैसला किया है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्थानीय स्तर पर उत्पादन बढ़ाने के लिए कंपनी भारत में तीसरा विनिर्माण संयंत्र लगाने की योजना को पूरा करेगी.
जापान की दाइकिन इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी दाइकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया ने कहा कि कंपनी चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम (पीएमपी) का लाभ लेने के लिए तैयार है. सरकार ने इस योजना के तहत मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए विनिर्माताओं को प्रोत्साहन की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री ने आईसीसी को किया संबोधित: जानिए मुख्य बातें
कंपनी की योजना तीसरा विनिर्माण संयंत्र दक्षिण भारत में लगाने की है. संयंत्र के लिए स्थान को अंतिम रूप देने के बाद कंपनी जल्द इसकी घोषणा करेगी. यह नया संयंत्र घरेलू के अलावा अफ्रीकी बाजारों की जरूरत को भी पूरा करेगा.