बीजिंग: क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज एप्पल ने कोरोनोवायरस की वजह से वानजाउ और हुबेई में फंसे अपने कर्मचारियों को एक आईपैड, फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर और बहुत सारे केयर गिफ्ट पैकेज भेजा है.
चीनी सोशल नेटवर्क वीबो पर साझा किए गए विवरण के अनुसार आईफोन निर्माता ने कर्मचारियों को एक पत्र भी दिया है. जिसमें कहा गया है कि आईपैड बच्चों के ऑनलाइन सीखने के लिए या घर पर लंबे समय तक रहने के दौरान समय बिताने में मदद करने के लिए प्रदान किए जा रहें हैं.
ये भी पढ़ें-डेटा विश्वसनीयता संकट : सरकार ने जीडीपी ग्रोथ संशोधन का किया बचाव
"हम आपको और आपके परिवारों के लिए केयर पैकेज के साथ अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं. इसके अलावा आपकी मदद करने के लिए विशेष रूप से परामर्श और परामर्श सेवाओं की जानकारी भी दे रहें है." एप्पल ने अपने इस पत्र में कहा कि हम आशावादी है कि चीन धीरे-धीरे कोरोनावायरस के प्रकोप को नियंत्रण में ले आएगा.