कोलकाता:सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज खनन कंपनी कोल इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2019 में समाप्त तिमाही में 362 प्रतिशत बढ़कर 6024.23 करोड़ रुपये रहा. कोल इंडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी को 1302.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कोल इंडिया ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री 26,704.27 करोड़ रुपये रही, जो कि 2017-18 की मार्च तिमाही में 24,747.10 करोड़ रुपये थी.