जेफ बेजोस को भारत यात्रा के दौरान झेलना पड़ सकता है विरोध
कैट महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने इस संभावित मुलाकात को लेकर पीएम को पत्र लिखकर मांग की है कि पहले हमारे प्रतिनिधिमंडल को मिलने का मौका दें. हम उन्हें बताएंगे कि किस तरह अमेजन व फ्लिपकार्ट छोटे कारोबारियों को खत्म कर रही हैं और सरकार के राजस्व को चपत लगा रही हैं.
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ जारी व्यापारी संगठनों के विरोध के बीच अमेजन के संस्थापक व सीईओ जेफ बेजोस अगले सप्ताह भारत आएंगे. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अधिकारियों के अलावा उद्योग जगत के दिग्गजों से भी मुलाकात करेंगे.
कैट महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने इस संभावित मुलाकात को लेकर पीएम को पत्र लिखकर मांग की है कि पहले हमारे प्रतिनिधिमंडल को मिलने का मौका दें. हम उन्हें बताएंगे कि किस तरह अमेजन व फ्लिपकार्ट छोटे कारोबारियों को खत्म कर रही हैं और सरकार के राजस्व को चपत लगा रही हैं.
ये भी पढ़ें-देश में पिछले 10 साल में माफ हुआ 4.7 लाख करोड़ रुपये का कृषि कर्ज
कैट ने एक बयान में कहा, "अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की आगामी भारत यात्रा 15 जनवरी को है और ऑल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले पूरे देश में व्यापारी विशाल विरोध प्रदर्शन को करेंगे. मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन और 5,000 से अधिक व्यापार मंडल इसमें शामिल होगी. व्यापारियों ने कहा कि देश भर के विभिन्न राज्यों के लगभग 300 शहरों में व्यापारी 'हल्ला बोल' विरोध प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि कैट ने 2015 से ही ऑनलाइन रिटेल कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. संगठन इन कंपनियों पर भारी छूट और भारत के एफडीआई नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते रहा है.