दिल्ली

delhi

By

Published : May 2, 2019, 6:12 PM IST

ETV Bharat / business

भेल ने तेलंगाना में चालू की लिफ्ट सिंचाई की दो इकाइयां

राज्य के पेडापल्ली जिले में 7 गुना 116 मेगावाट की कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना स्थित है. पंप को इस रूप से तैयार किया गया है जिससे वह 89.16 घन मीटर प्रति सेकेंड पानी खींच सके. परियोजना का विकास तेलंगाना सरकार कर रही है.

भेल ने तेलंगाना में चालू की लिफ्ट सिंचाई की दो इकाइयां

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की भेल ने तेलंगाना में लिफ्ट सिंचाई के लिये दो इकाइयां चालू की है. इसके तहत 116-116 मेगावाट की दो पंप इकाइयां लगायी गयी हैं. भेल ने एक गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

राज्य के पेडापल्ली जिले में 7 गुना 116 मेगावाट की कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना स्थित है. पंप को इस रूप से तैयार किया गया है जिससे वह 89.16 घन मीटर प्रति सेकेंड पानी खींच सके. परियोजना का विकास तेलंगाना सरकार कर रही है.

लिफ्ट सिंचाई परियोजना के तहत पानी श्रीपदा येल्लामपल्ली जलाशय से लेकर मेदाराम जलाशय को दिया जाएगा और इसका उपयोग सिंचाई तथा जल आपूर्ति के लिये किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : रूचि सोया: पतंजलि को समाधान योजना के लिये सात मई तक का समय मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details