चेन्नई:ऑटो इंडस्ट्री में मंदी के चलते ट्रक बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड ने अपने चेन्नई स्थित एन्नोर प्लांट को 5 दिन बंद रखने का फैसला किया है. हालांकि कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन कंपनी ने कर्मचारियों को एक पत्र लिख इस बारे में सूचित कर दिया है.
ऑटो सेक्टर में मंदी इस कदर हावी है कि फेस्टिवल सीजन आने के बावजूद कंपनियों को अपनी प्रोडक्शन रोकना पड़ रहा है. बता दें कि हिंदुजा ग्रुप की अशोक लेलैंड की कुल बिक्री अगस्त में 70 फीसदी घटकर 3,336 ट्रक रह गई थी. वहीं, पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 11,135 ट्रक बेचे थे.
ये भी पढ़ें -निर्यात को बढ़ावा देने की तैयारी में सरकार, जल्द कर सकती है उपायों की घोषणा
कर्मचारियों को लिख पत्र में कंपनी के एजीएम रमेश कुमार ने बताया है कि 6 सितंबर से 11 सितंबर तक कंपनी में काम बंद रहेगा. कुमार ने कहा कि कंपनी ने ऐसा फैसला बाजार में मांग में कमी के चलते लिया है. कंपनी ने कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है कि संयंत्र इस सप्ताह के 6 और 7 सितंबर और अगले सप्ताह के 10 और 11 सितंबर को काम नहीं करेगा. जबकि 9 सितंबर को पहले ही छठे गैर-कार्य दिवस के रूप में घोषित किया गया है.
इससे पहले ऑटो सेक्टर में मंदी की वजह से मारुती सुजुकी ने अपने मानेसर और गुरुग्राम प्लांट को दो दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया था. वहीं, टोयोटा मोटर्स ने 16 अगस्त से 17 अगस्त तक प्रोडक्शन बंद रखा था और हुंडई ने 9 अगस्त को अपना प्लांट बंद रखने का ऐलान किया था.