दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अशोक लीलैंड का पंतनगर संयंत्र 16-24 जुलाई के दौरान रहेगा बंद

देश में बड़े पैमाने पर खपत में कमी और तरलता की कमी से ऑटो उद्योग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. उद्योग मंडल सियाम के अनुसार, वाहनों की बिक्री में गिरावट सेगमेंट में लगातार महीनों से देखी जा रही है.

अशोक लीलैंड का पंतनगर संयंत्र 16-24 जुलाई के दौरान रहेगा बंद

By

Published : Jul 15, 2019, 8:23 PM IST

मुंबई:व्यावसायिक वाहन विनिर्माता अशोक लीलैंड ने सोमवार को बताया कि कमजोर मांग और उद्योग का आउटलुक होने के कारण वह आठ दिनों के लिए पंतनगर (उत्तराखंड) स्थित अपना संयंत्र बंद रखेगी. अशोक लीलैंड ने एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा कि कमजोर मांग और उद्योग का आउटलुक रहने के कारण पंतनगर स्थित कंपनी का संयंत्र 16 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक बंद रहेगी.

देश में बड़े पैमाने पर खपत में कमी और तरलता की कमी से ऑटो उद्योग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. उद्योग मंडल सियाम के अनुसार, वाहनों की बिक्री में गिरावट सेगमेंट में लगातार महीनों से देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें:सोनी ने लॉन्च किए वायरलेस नॉइज कैंसिलिंग हेडफोन

जून के महीने में, घरेलू यात्री कार की बिक्री में 24.07 प्रतिशत की गिरावट आई और वाणिज्यिक वाहन खंड, अर्थव्यवस्था में वृद्धि का एक उपाय, 12.27 प्रतिशत कम हो गया.

विशेषज्ञों ने बताया है कि मंदी के परिणामस्वरूप कुछ ओईएम द्वारा उत्पादन में कटौती की गई है, जो तंग तरलता, बढ़ती मूल्य और कम ग्रामीण खर्च के संदर्भ में निरंतर कठिन परिस्थितियों का प्रतिबिंब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details