दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एप्पल, माइक्रोसॉफ्टपर कोबाल्ट खानों के बाल श्रमिकों के जरिये मुनाफा कमाने का आरोप

इसमें एप्पल, डेल, माइक्रोसॉफ्ट, टेस्ला और अल्फाबेट से मुआवजे की मांग की गई है. इसमें दावा किया गया है कि कंपनियों ने कांगो में कोबाल्ट खानों में बच्चों पर क्रूरता में मदद करने और उसे छिपाने का काम किया.

business news, apple, google, tech firms sued over child labour, कारोबार न्यूज गूगल, एप्पल, बाल श्रमिकों के जरिये मुनाफा कमा रही कंपनी
एप्पल, माइक्रोसॉफ्टपर कोबाल्ट खानों के बाल श्रमिकों के जरिये मुनाफा कमाने का आरोप

By

Published : Dec 18, 2019, 5:38 PM IST

वॉशिंगटन: दुनिया की बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर अफ्रीका में कोबाल्ट की खानों में सस्ते बाल श्रमिकों की मदद से मुनाफा कमाने के आरोप में मामला दायर किया गया है. यह मुकदमा इसी सप्ताह वाशिंगटन में गैर सरकारी संगठन इंटरनेशनल राइट्स एडवोकेट्स ने दायर किया है.

इसमें एप्पल, डेल, माइक्रोसॉफ्ट, टेस्ला और अल्फाबेट से मुआवजे की मांग की गई है. इसमें दावा किया गया है कि कंपनियों ने कांगो में कोबाल्ट खानों में बच्चों पर क्रूरता में मदद करने और उसे छिपाने का काम किया.

इस मुकदमे में ब्रिटेन की कपंनी ग्लेनकोर और चीन की कंपनी झेनजियान्य हुवायू कोबाल्ट का नाम लिया है. यही दोनों कंपनियों उपरोक्त कंपनियों को कोबाल्ट की आपूर्ति करती हैं.
ये भी पढ़ें:कर धोखाधड़ी मामले को निपटाने के लिए 8 लाख डॉलर देगी इंफोसिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details