दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सस्ती विमानन सेवा के कारण बढ़ रहा है एयर इंडिया का कर्ज: पुरी

पुरी ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि विनिवेश की प्रक्रिया से गुजर रही एयर इंडिया पर 2016-17 में 48,447 करोड़ रुपये का कर्ज था, जो कि 2017-18 में बढ़कर 55,308 करोड़ रुपये और 2018-19 में 58,255 करोड़ रुपये हो गया.

सस्ती विमानन सेवा के कारण बढ़ रहा है एयर इंडिया का कर्ज: पुरी
सस्ती विमानन सेवा के कारण बढ़ रहा है एयर इंडिया का कर्ज: पुरी

By

Published : Feb 5, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:11 AM IST

नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया पर लगातार बढ़ते कर्ज की प्रमुख वजहों में सस्ती विमानन सेवा की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के अलावा ऊंची ब्याज दर का बोझ और परिचालन खर्च में इजाफा शामिल है.

पुरी ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि विनिवेश की प्रक्रिया से गुजर रही एयर इंडिया पर 2016-17 में 48,447 करोड़ रुपये का कर्ज था, जो कि 2017-18 में बढ़कर 55,308 करोड़ रुपये और 2018-19 में 58,255 करोड़ रुपये हो गया.

ये भी पढ़ें-सरकार की 'तीन गलतियों' की वजह से अर्थव्यवस्था की यह हालत हुई: चिदंबरम

उन्होंने बताया कि कर्ज में बढ़ोतरी की मुख्य वजह ऊंची ब्याज दर, सस्ती विमानन सेवा के कारण बढ़ी प्रतिस्पर्धा, रुपये की कीमत में गिरावट के कारण मुद्रा विनिमय पर प्रतिकूल प्रभाव सहित विभिन्न कारणों से होने वाली हानि है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 29, 2020, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details