नई दिल्ली : एयर इंडिया की यात्री सेवा प्रणाली में शनिवार को आई गड़बड़ी का असर रविवार को भी बना हुआ है और विमानन कंपनी की 137 उड़ानों में रविवार को लगभग तीन घंटों तक की देरी हो रही है.
विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रति उड़ान औसत देरी लगभग 197 मिनट की होगी.
एयर इंडिया की यात्री सेवा प्रणाली में शनिवार तड़के निर्धारित रखरखाव के दौरान इसमें कुछ खराबी आ गई थी.
इसके बाद शनिवार को विमानन कंपनी समूह की एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और अलाइंस एयर द्वारा संचालित लगभग 149 उड़ानें विलंबित हुई थीं, जिस कारण हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था.
एयर इंडिया प्रतिदिन 470 उड़ानें संचालित करती है, वहीं एयर इंडिया समूह 674 उड़ान सेवाएं उपलब्ध कराता है.
एक बार कोई विमान अपने मार्ग के पहले सेक्टर में विलंबित हो जाए, इसके बाद के क्षेत्रों में देरी होनी तय है। एक विमान आमतौर पर एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर में दिन में जाता है.
एयर इंडिया की यात्री सेवा प्रणाली का संचालन एक वैश्विक विमानन प्रौद्योगिकी कंपनी 'एसआईटीए' करती है.
ये भी पढ़ें : लागत घटाने, मार्जिन बढ़ाने के लिए कदम उठा रहे हैं : मारुति