दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

व्हाट्सएप बना रहा डेस्कटॉप वर्जन, बिना फोन करेगा काम

एप के वेब वर्जन को 2015 में व्हाट्सएप ने लॉन्च किया था. इसके जरिए कंप्यूटर पर चैट को मॉनिटर किया जा सकता है, लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए यूजर्स को पहले अपने फोन को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना पड़ता है.

व्हाट्सएप बना रहा डेस्कटॉप वर्जन, बिना फोन करेगा काम

By

Published : Jul 27, 2019, 7:57 PM IST

सैन फ्रांसिस्को:फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप अपने एप के डेस्कटॉप वर्जन पे काम कर रही है, ताकि अपने मोबाइल को इंटरनेट से कनेक्ट करे बिना यूजर्स मैसेजिंग एप का इस्तेमाल अपने पीसी पर कर सकें.

एप के वेब वर्जन को 2015 में व्हाट्सएप ने लॉन्च किया था. इसके जरिए कंप्यूटर पर चैट को मॉनिटर किया जा सकता है, लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए यूजर्स को पहले अपने फोन को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना पड़ता है.

ये भी पढ़ें -आईसीआईसीआई बैंक को पहली तिमाही में हुआ 1,908 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ

विश्वसनीय व्हाट्सएप लीकर अकाउंट डब्ल्यूएबीटाइंफो ने शुक्रवार को ट्वीट में जानकारी दी कि कंपनी एक यूनिवर्सल विंडोज प्लेटफॉर्म (यूडब्ल्यूपी) ऐप विकसित कर सकती है.
साथ ही कंपनी एक नए मल्टी-प्लेटफॉर्म सिस्टम पर भी काम कर रही है, जो आपके फोन के बंद होने पर भी काम करेगा.

खबरों के मुताबिक, इसके अलावा व्हाट्सएप मल्टीप्लेटफॉर्म सिस्टम पर भी काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स एक ही वक्त में कई डिवाइस के माध्यम से अपनी चैट और प्रोफाइल में ऐक्सेस कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details