दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विस्तारा को मिली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति - अंतर्राष्ट्रीय उड़ान

यात्री विमानन कंपनी विस्तारा ने बताया की कंपनी को अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की अनुमति दे दी गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 15, 2019, 12:00 AM IST

नई दिल्ली : यात्री विमानन कंपनी, विस्तारा को अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की अनुमति दे दी गई है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "विस्तारा को अब अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की अनुमति दे दी गई है."

विस्तारा ने कहा, "हम नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ मिलकर बराबर काम कर रहे हैं. उचित समय पर खास विवरण दिए जाएंगे."

यह विमानन कंपनी, टाटा संस लिमिटेड और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड का एक संयुक्त उपक्रम है, जिसमें टाटा संस की हिस्सेदारी 51 फीसदी है.

फिलहाल इसकी उड़ानें 24 स्थानों के लिए हैं, और सप्ताह में 22 विमानों के जरिए 800 से अधिक उड़ानें होती हैं.
(आईएएनएस)
पढ़ें : सालाना 72.6 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है देश में डेटा उपभोग: एसोचैम

ABOUT THE AUTHOR

...view details