दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

महाराष्ट्र की सड़क परियोजनाओं के लिए एडीबी देगा 20 करोड़ डॉलर

इस समझौते पर वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव (फंड बैंक और एडीबी) समीर कुमार खरे, और एडीबी के इंडिया रेसिडेंट मिशन के डेपुटी कंट्री डायरेक्टर सब्यसाची मित्रा ने हस्ताक्षर किए.

महाराष्ट्र की सड़क परियोजनाओं के लिए एडीबी देगा 20 करोड़ डॉलर

By

Published : Sep 9, 2019, 11:55 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:00 AM IST

नई दिल्ली:एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) और सरकार ने यहां सोमवार को 20 करोड़ डॉलर के कर्ज समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे महाराष्ट्र के 34 जिलों की सड़कों को ऑल-वेदर रोड में अपग्रेड किया जाएगा, ताकि सड़क सुरक्षा बेहतर हो तथा बाजारों और सेवाओं तक संपर्क में सुधार हो.

इस समझौते पर वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव (फंड बैंक और एडीबी) समीर कुमार खरे, और एडीबी के इंडिया रेसिडेंट मिशन के डेपुटी कंट्री डायरेक्टर सब्यसाची मित्रा ने हस्ताक्षर किए.

मित्रा ने कहा, "महाराष्ट्र ग्रामीण संपर्क सुधार परियोजना से करीब 2,100 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की हालत सुधारने में मदद मिलेगी, जो ग्रामीण क्षेत्रों को कृषि क्षेत्रों और सामाजिक आर्थिक केंद्रों से जोड़ती है."

ये भी पढ़ें:चीन के साथ 'वृहद' व्यापार घाटा आरसीईपी में भारत की प्रमुख चिंता: जयशंकर

उन्होंने कहा, "इस परियोजना के तहत पांच सालों के रखरखाव के ठेके का भी प्रावधान किया गया है. बढ़ी हुई सड़क कनेक्टिविटी और बाजारों तक बेहतर पहुंच से किसानों को कृषि उत्पादकता और आय बढ़ाने में मदद मिलेगी."

इसके साथ ही महाराष्ट्र ग्रामीण सड़क विकास संघ (एमआरआरडीए) को सड़क परिसंपत्ति प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, जलवायु-तन्यक डिजायन और निर्माण, और वेब-आधारित रियल-टाइम परियोजना निगरानी के क्षेत्रों में 10 लाख डॉलर की तकनीकी मदद भी मुहैया कराई जाएगी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 2:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details