वॉशिंगटन: अमेरिका और चीन एक साल से चल रहे व्यापार विवाद को सुलझाने के लिये बातचीत फिर से शुरू कर रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच दो दिवसीय बातचीत अगले सप्ताह होने वाली है. अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने बुधवार को यह कहा. मई में वार्ता बेनतीजा रहने के बाद दोनों पक्षों के बीच यह पहली आमने सामने की बैठक होगी.
मई में हुई बैठक के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर अपनी प्रतिबद्धता से पीछे हटने का आरोप लगाया था. न्यूचिन और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि उप-प्रधानमंत्री लिऊ ही के साथ बातचीत में कई मुद्दे शामिल होंगे.