दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी विकास वित्त संस्थान की स्थापना को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विकास वित्त संस्थान (डीएफआई) के निर्माण को मंजूरी दे दी.

मंत्रिमंडल ने दी विकास वित्त संस्थान को मंजूरी
मंत्रिमंडल ने दी विकास वित्त संस्थान को मंजूरी

By

Published : Mar 16, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 7:56 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र की परियोजनाओं को दीर्घकालिक कर्ज देने वाला एक नया विकास वित्त संस्थान गठित करने संबंधी विधेयक के मसौदे को मंगलवार को मंजूरी दी.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को पेश 2021-22 के बजट में विकास वित्त संस्थान (डीएफआई) गठित करने का प्रस्ताव किया था. प्रस्तावित विधेयक इसी घोषणा को अमल में लाने के लिये है.

सरकार ने इस नए संस्थान के लिये 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी का प्रस्ताव किया है.

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद फैसले की जानकारी देते हुए सीतारमण ने कहा, 'मंत्रिमंडल डीएफआई के गठन के लिये विधेयक को मंजूरी दे दी है. इससे दीर्घकालीन कर्ज की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी.'

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित डीएफआई में 50 प्रतिशत निदेशक गैर-सरकारी होंगे.

ये भी पढ़ें :पीएमओ में प्रधान सलाहकार पी के सिन्हा ने निजी कारणों से दिया इस्तीफा

Last Updated : Mar 16, 2021, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details