नई दिल्ली: टेलीविजन दर्शकों के लिए नया टैरिफ प्लान मासिक बिलों में वृद्धि नहीं करेगा क्योंकि उपभोक्ता सिर्फ उन्हीं चैनलों के लिए भुगतान करेंगे जो वह देखना चाहते हैं. यह बातें ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने मंगलवार को कही.
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा चैनलों की कीमत को लेकर जारी नए नियम के मुताबिक ब्रॉडकास्टर्स, डिस्ट्रिब्यूटर्स और केबल टेलिविजन ऑपरेटर्स को हर चैनल की अलग-अलग कीमत तय करनी है जो 19 रुपये से अधिक नहीं हो सकती. बता दें कि ट्राई ने बीच जागरूकता पैदा करने के लिए समयसीमा को तीन बार बढ़ाया था.
नए नियमों के आने के बाद सस्ता होगा टीवी बिल: ट्राई अध्यक्ष - डिस्ट्रिब्यूटर्स
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा चैनलों की कीमत को लेकर जारी नए नियम के मुताबिक ब्रॉडकास्टर्स, डिस्ट्रिब्यूटर्स और केबल टेलिविजन ऑपरेटर्स को हर चैनल की अलग-अलग कीमत तय करनी है जो 19 रुपये से अधिक नहीं हो सकती.
ये भी पढ़ें-4जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर बीएसएनएल, एमटीएनएल के साथ बातचीत करेगा ट्राई: शर्मा
शर्मा ने कहा कि औसतन 90 फीसदी लोग 50 से कम चैनल देखते हैं. यहां तक कि मेरे मासिक टीवी बिल में भी 700 रुपये से 236 रुपये प्रति माह की कमी आई है.
उन्होंने कहा कि 100 फ्री-टू-एयर चैनलों का उपयोग करने के लिए सब्सक्राइबर अब केवल 130 रुपये प्रति माह का भुगतान करेंगे. वे अलग-अलग चैनलों या ब्रॉडकास्टर्स या वितरक द्वारा प्रदान किए गए चैनलों का एक पैकेज चुन सकते हैं. ब्रॉडकास्टर्स को प्रत्येक चैनल को ग्राहकों के लिए अलग-अलग कीमत देनी होगी.
शर्मा ने कहा कि ट्राई को कुछ सेवा प्रदाताओं के खिलाफ दर्शकों के लिए चुनिंदा चैनलों को सक्रिय नहीं करने या ऐसा करने में बहुत अधिक समय लेने की शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने कहा अगर हमारे पास उनके खिलाफ शिकायत आती है, तो हम उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उपभोक्ता हमारे कॉल सेंटर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.